दोस्तों अगर आप वैलेंटायन डे पर नए स्टेटस या Wishes तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Valentines Day Status and shayari, valentines day images, Valentine Day Status for Girlfriend and Boyfriend, lovers day and love status hindi, 101+ Happy Valentine Day Status In Hindi [TOP] share करने वाले हैं।
हर साल 14 फरवरी को मनाए जाने वाला वैलेंटाइन डे आशिकों के लिए सबसे प्यारा दिन होता है। इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे स्टेटस शेयर करते हैं और अपने फ्रेंड, गर्ल फ्रेंड के प्रति Love का इजहार करते हैं। आज इस लेख में Valentine Day मनाने से जुड़ी खास टिप्स और आखिर क्या वजह है valentine day मनाने की, इस बारे में भी चर्चा करेंगे।
जहां पर आप दोनों को एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का मौका मिले, आप इसके अलावा मूवी देखने जा सकते हैं। आइसक्रीम खा सकते हैं, आपके और आपके पार्टनर को जहां भी अच्छा लगता है आप उनकी खुशी के लिए यह दिन उन्हें घुमाकर एक यादगार बना सकते हैं। चलिए अब देख लेते है पहेले कुछ 101+ Happy Valentine Day Status In Hindi [TOP] के बारे में।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Happy Valentine Day Status In Hindi
सीने से लगा लगा के, तुमको ये कहना हैं…
मैं बस तुम्हारा हूँ, और अब तेरा होके रहना हैं.|
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है हैप्पी वैलेंटाइन डे.|
आपके प्यार में पड़ कर नष्ट हो जाना अच्छा है
बजाय इसके कि कभी हम आपसे प्यार न करें।
मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे.|
वापस लौट आया हैं हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा हैं… दिल तोड़ने वाला.|
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.|
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में।
“ Valentine Day You Are My Love”
मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…|
Lovers Day Status In Hindi
तू मिले या ना मिले, ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर.|
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Happy Valentines Day.
कितनी मोहब्बत है तुमसे,
ये दो लब्ज़ों से कैसे बताऊँ?
महसूस करवाने के लिए मेरे जज़्बातों की,
अब गवाह कहाँ से लाऊँ.|
तुम बिन सांसे तो चलती है,
लेकिन महेसूस नहीं होती.|
कितना प्यारा सा होगा ना फ्यूचर हमारा
जब साथ होंगे मैं तुम और बेबी हमारा.|
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.|
अगर प्यार करती हो तो आ सामने;
यूं तेरा छिप छिप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या है?
Love Status
दिल ने जिसे चाहा है,
आज है उनका इंतेजार…
जिसकी सदियों से तमन्ना थी,
उनसे होगा आज प्यार का इकरार|
हेप्पी वेलेन्टाईन डे
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊ
मैं तुझ से शुरू होकर तुझ मे ही ख़त्म हो जाऊ
लव यू जान
मत सोचना मेरी जान से जुदा है
तू हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल ❤️ के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल ❤️ की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
❤️Happy Valentine Day❤️
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.|
कहते हेै इश्क एक गुनाह है
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना,
तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना,
जब भी मुझे तेरी याद आये तो,
बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना।
Valentine Day Status for Girlfriend and Boyfriend
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.|
हम तेरे बिना अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा…
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
तू Reply नही दे रही उस का मतलब ये नही की Attitude है.तेरे में,
तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे हैप्पी वैलेंटाइन डे.
बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते,
बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।
शादी तो उसी से करूँगी,
जो डाँट भी दे और
रोने भी ना दे.|
जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे
वो इश्क़ ही कुछ और होता है|
उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए.|
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
Valentine Day Shayari
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,
जहाँ फिर से कोई कहानी बने,
जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे,
और फिर कोई मीरा दिवानी बने ।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.|
Happy Valentines Day
प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे होबल्कि प्यार वो है जो तुम्हे ढूंढ लेजैसे मैने तुम्हे ढूंढा.|आयी लव यू जान
ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते !!
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है.|
Valentines Day Status
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|
तना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.|
TenSion ना ले पगली. .DheEre DheEre से तेरी जिंदगी,
में नही आएँगे….DirEct ÐJ के साथ आएँगे.|
तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के
साथ तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ.|
वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है.|
Happy Valentine Day
कोई गिफ्ट दें – अगर आप काफी समय से अपने पार्टनर के साथ रिलेशन में है तो आप एक दूसरे की पसंद को जानते होंगे!. तो इस प्यार के स्पेशल डे के मौके पर आप उन्हें स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं। भले ही उसकी कीमत ज्यादा ना हो! पर आपके द्वारा दिया यह तोहफ़ा उन्हें जरूर पसंद आएगा। एक बात का ध्यान रखें अगर आपको उम्मीद है आपका पार्टनर इस वेलेंटाइन डे पर आपको कोई गिफ्ट देगा तो आप भी कोई ना कोई चीज सरप्राइज के तौर पर गिफ्ट जरूर करें।
प्यार भरी बातें करें – girlfriend boyfriend तो इस दिन एक दूसरे के साथ प्यार भरी करते हैं। लेकिन जिनकी शादी हो जाती है, फिर उनके बीच वह प्यार और उत्साह नहीं होता जो शादी से पहले तक होता है। लेकिन वाकई अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत और लंबा बनाना चाहते हैं। तो आपको इस वैलेंटाइन डे के मौके पर वही पहले की तरह प्यार भरी बातें करनी होगी। एक दूसरे के सुख दुख को सुनना होगा। यकीन मानिए दोस्त अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता पहले से और अधिक मजबूत होगा।
एक नई शुरुआत करें – बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हो या फिर पति पत्नी का रिश्ता अक्सर नोकझोंक तो होती रहती है। और इन्हे भुलाकर जिंदगी में एक नई शुरुआत प्यार के साथ करने का एक खास दिन है वैलेंटाइन डे जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। अगर आपके पाटनर और आपके बीच किसी मुद्दे पर नाराजगी है तो यह दिन कड़वाहट को भुलाकर रिश्ते को मजबूत बनाने का है। तो अगर आपको लगता है कि मेरी वजह से वह नाराज हैं आप उन्हें सॉरी बोलकर नई शुरुआत कर सकते है।
फूलों से मनाइए वैलेंटाइन डे – इस समय मौसम ऐसा होता है जब प्यारे-प्यारे फूल दिखाई देते है। और मार्केट भी इन दिनों फूलों से सजा होता है। तो अगर आप ज्यादा कुछ इस वैलेंटाइन डे नहीं करना चाहते तो प्यारा और खुशबू भरा एक गुलदस्ता मार्केट से उठाइए। और अपनी प्रेमिका को गिफ्ट कर दीजिए। फिर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखिए, यह तरीका उनके लिए अधिक कारगर होगा जिनकी शादी हो चुकी है। तो साथियों यह थे कुछ तरीके जिनसे आप यह वैलेंटाइन डे स्पेशल बना सकते हैं। लेकिन अब हम बात करेंगे पूरी दुनिया में प्यार के इस दिन को इस कदर सेलिब्रेट करने के पीछे कारण क्या है?
हालांकि वैलेंटाइन डे को मनाने से जुड़े लोगों के अनेक मत हैं लेकिन माना जाता है कि 270 ईसवी में रोमन साम्राज्य में एक राजा हुआ करता था जिसका नाम था क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय इस राजा को प्रेमी प्रेमिकाओं की जोड़ी से काफी नफरत थी और यह शादी करना नियम के विरुद्ध समझता था इसका मानना था कि अगर शादी हो जाती है तो एक योद्धा अपने लक्ष्य पर फोकस नहीं कर पाता। इसलिए इस राजा ने अपने दरबार के किसी भी सैनिक को शादी नहीं करनी दी और सभी ने मजबूरन राजा की आज्ञा का पालन किया।
परंतु राजा की नगरी में एक संत वैलेंटाइन रहते थे और राजा की यह धारणा की शादी के बाद सैनिक कमजोर होते हैं। वे इसका कड़ा विरोध करते थे इसलिए उन्होंने राजा की आज्ञा के खिलाफ जाकर सैनिकों को प्रेम के लिए प्रेरित किया और अनेक सैनिकों की शादी भी रचाई। लेकिन एक दिन जब राजा को यह भनक लगी तो उसने संत वैलेंटाइन को दरबार में बुलाया और कहा तुम इसी वक्त अपना धर्म परिवर्तन करो और क्रिश्चियन धर्म छोड़कर रोमन धर्म अपना लो! राजा की यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने साफ इनकार कर दिया फिर राजा ने कहा तो ठीक है अगर तुम धर्म परिवर्तन नहीं कर सकते तो तुम्हें मौत का दंड भुगतना पड़ेगा।
राजा के सैनिकों ने तुरंत राजा के आदेश पर संत वैलेंटाइन को मौत के घाट उतार दिया और माना जाता है जिस दिन संत valentine इस दुनिया को छोड़ कर गए वह दिन 14 तारीख थी इसीलिए उनकी याद में प्रेमी प्रेमिकाओं द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। पहले प्रेम का यह पर्व जहां विदेशों में ही मनाया जाता था लेकिन पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर अब भारत में भी वैलेंटाइन डे के मौके पर खासी रौनक देखने को मिलती हैं। इस मौके पर बाजार, मॉल सिनेमाघर काफी डेकोरेट किए जाते हैं और यह दिन अपने प्रेमिकाओं के साथ मनाने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं।
उम्मीद है की आपको Valentines Day Status and shayari, valentines day images, Valentine Day Status for Girlfriend and Boyfriend, lovers day and love status hindi, 101+ Happy Valentine Day Status In Hindi [TOP] का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 101+ Happy Valentine Day Status In Hindi [TOP] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।