दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ whatsapp status about life, whatsapp status images, short status for whatsapp, funny, sad, love and attitude whatsapp status in hindi, whatsapp status shayari, quotes for whatsapp dp and more whatsapp status! share करिंगे।
Whatsapp एक chatting app हैं जो हमे लोगो से बातचीत करने के लिये बहुत सी सुविधाएँ भी देते हैं। whatsapp हमे text messages, voice message, voice calls , video calls आदि करने की सुविधा प्रदान करता हैं। Whatsapp हमे status लगाने की भी सुविधा देता हैं ।
तो चलिए देखते है अब कुछ Whatsapp Status In Hindi | 200+ Popular WhatsApp Status के बारे में।
WhatsApp Status In Hindi
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं…!!हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे ••
वरना इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक☞ दिल तोड़नेमें…!!गुलजार ने क्या खूब कहा हैं,
जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा
और जो दर्द को महसूस न कर सका वह हमदर्द कैसा..||
जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है
ये आपको कभी बिगड़ने नही देती||हिचकियां_रूक ही नहीं_रही हैं आज, ☝
पता_नहीं हम किसके दिल ❤ में अटक_गए हैं ।।
बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में..
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..||उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!
उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!
Whatsapp Status In Hindi Love
गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी यह है
कि अगर रोमांटिक होकर उसके गोद में
सर रखें हो तो वह जुए निकालने लगती है||
ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया
तू ये बता कि तेरा दिल कहीं लगा कि नहींये कश्मकश है कि ज़िंदगी कैसे बसर करें,
पैरों को मोड़ कर सोयें या चादर बड़ी करें..||
सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी
देखने के लिए खामोश रह गया।वक्त से हारा या जीता नही जाता
केवल सीखा जाता हैं।
आजाद कर दिये वो ☝️ पछीं हमने,
जो हमारी इजाजत से उड़ा_करते थे.|डाली पर बैठे परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है,
फिर_भी वो उस डाली पर बैठता है, क़्योकी उसे डाली से ज़यादा अपने_पंख पर भरोसा है ।।
किसी के साथ गलत कर के अपनी
बारी का इंन्तजार जरूर करनाहैसियत की बात मत कर तू,
तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।
औकात नहीं सालो की सिगरेट का उधार चुकाने की,
और☝️बात करते हैं हमसे हिसाब बराबर ⚖️ करने की ।।
Whatsapp Status In Hindi Attitude
सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास
जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं
चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुनकर
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।समय हाथ से निकल जाने के बाद
केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं।
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है!
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।नाम एक दिन मे नहीं बनता
लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!
कभी कभी कुछ कुछ जानकर अन्जान रहना पड़ता है..
कभी कभी बहुत कुछ जानकर भी #बेजु़बान रहना पड़ता है।कुछ लोग भूखे गरीब बच्चे को दुत्कार के भगा देते है और
कुत्तो को बिस्कुट खिलाकर वाह वाही बटोरते हैं||
जिन्दगी में एक बात तय है
कि कुछ भी तय नही है|बोलना तो सब जानते हैं मगर कब और
क्या बोलना है,यह बहुत कम लोग जानते हैं।
जिंदगी में बड़े कष्ट है फिर भी हम मस्त है।
Whatsapp Status Shayari
रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।
गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो ..!
मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी…तेरी तो फितरत थी सबसे मुहब्बत करने की..!!
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे..!!
जुबान से माफ करने में वक्त नही लगता,
दिल से माफ करने में उम्र बीत जाती हैं।ठोकर इसलिए नही लगती के इंसान गिर जाए बल्कि
ठोकर इसलिए लगती हैं कि इंसान संभल जाए।
बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए,
इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।
हाल मीठे फलों का न पूछिये साहब
रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं!तारीफ अपने आप की करना फिजूल है
खुशबू खुद बता देती है कि कौन सा फूल है!
Sad Whatsapp Status In Hindi
उनके हाथो से फिसल जीती है चीजें अक्सर,
हमारा दिल भी उन्ही के पास हैं खुदा खैर करे।दिल से अपनाया न उसने गैर भी समझा नही,
ये भी एक रिश्ता है जिसमे कोई भई रिश्ता नही||
मेरा जो रुतबा कल था,
वो आज भी है और कल भी रहेगा,
कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं दोस्तों..!जली को आग और बुझी को राख कहते हैं
और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं”
तेरा घमण्ड ही तुझे हरायेगा,
मैं कौन हूँ तुझे वक़्त बताएगाये सच है कोई ख्वाब नहीं हम
जैसा बनना कोई मज़ाक नहीं||
गिरते हुए पत्ते सबसे बड़ा उदाहरण है
कि बोझ बन जाओगें तो अपने भी गिरा देगेंइन्सान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका दिमाग होती है,
पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हो को जो तकलीफ देते है।
डरते तो हम किसी के बाप से नहीं
बस बीच में Respect नाम की चीज आ जाती है|इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
, क्योंकि पहाड़ से निकली नदी
किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है|
Funny Whatsapp Status In Hindi
लगता है मैदान में उतरना पड़ेगा
दुबारा कुछ लोग भूल गए है खौफ हमारा|जो हमारे मुँह लगेगा उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह||
बादल जरा खुल कर बरस इतना
रिमझिम तो रोज मेरी आँखो में होती हैं||सिर्फ बातों से कौन सीख पाया हैं साहब,
एक हादसा सबको जरूरी हैं सीखने के लिए||
भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना आज भी दुश्मन मुझे बाप के नाम से जानते हैं||कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।
अब हम पतंग उड़ाने का नहीं लोग उड़ाने का शौक रखते हैं|
मुझको क्या डराओगे मौत से
मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ|
Short Status for Whatsapp
कुछ ख्वाहिशें कुछ हसरतें अभी बाकी हैं
,टूटकर भी लगता है टूटना अभी बाकी हैं।खुशमिजाजी़ मशहूर थी हमारी सादगी भी कमाल की थी
हम शरारती भी इन्तेहा के थे अब तन्हा भी बेमिसाल हैं|
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना हमारी फितरत में है|दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी
माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।
हम ज़रा सा खफ़ा क्या हो गए ?
जिसे देखो वो तुम्हारा हो गया.||कुछ के पास बहाने होते है
और कुछ के पास नतीजे.||
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.|3कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में शोर आएगा!
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है….
हमारा तो दौर आएगा.||
Whatsapp Status Images
जो न की इज्जत हमारी पटा लेंगे गर्ल फ्रेंड तुम्हारी.
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना पीछे मुड़
कर देखने की आदत इधर भी नहीं हैकिसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।
हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,
या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए|ना पेशी होगी,
न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा|
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं….कोई पराया भी नहीं||
Whatsapp Status About Life
गले में सोना …..
टेशन में रौना……
प्यार में गम ….
और Group में हम फेमस हे यार||
सपने वो नहीं सोते समय देखे जाते है |
सपने वो होते है जिन्हें देखने पर नींद उड़ जाती है ||गुजर चुके है हम इश्क के उस मुकाम से |
नफरत सी होती है मोहब्बत के नाम से ||
कहता है दिन लिख दूँ जर्रे जर्रे पे तेरा नाम |
फिर इंतकाम लूँ तेरे ही नाम से ||
चर्चाओ में रहने का हमे शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे होते है तो हम क्या करे|मैंने भी बदल दिए है,
ज़िन्दगी के उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा|
हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं
जितना उसकी औकात हो.||आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।
लोगों की औकात देखनी है
तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ
सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे||शोर होता है मेरे चलने से फिर
क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से||
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है|तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली :
हमारी तो नींद में खींची हुई
फ़ोटो भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है|
हासिल होती है उन्हें सफलता |
जो वक़्त और हालत पे रोया नहीं करते ||नजर बाग़ में नजर को हमने नजर मिलते नजर से देखा |
नजर पड़ी तो नजर को हमने नजर चुराते नजर से देखा |
नजर तुम्हारी नजर हमारी नजर ने दिल की नजर उतारी ||
Quotes For WhatsApp DP
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है||
ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो,
हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ
तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं||
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है..
वजह तू नहीं, तेरी ये “कमी” है ||वो पास आते तो हम बात कर लेते,
वो साथ रहते तो प्यार कर लेते,
क्या मजबूरी रही जो वो चले गये,
वजह तो बताते हम इंतज़ार कर लेते||
क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले महफिल खुद की और चर्चे हमारे.||
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो.|
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता.|लोग अपनी औकात दिखा ही देते है
चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो||
मेरी अक्कड़ खानदानी है,
मत कर घमंड तू तेरा EGO तो बस 2 दिन की कहानी है||रोते रहे हम भी रोती रही तुम भी
कहते रहे हम भी कहते रहे तुम भी
न जाने इस ज़माने को हमारे इश्क से क्या नफरत थी
समझते रहे तुम भी समझते रहे हम भी.||
हम तो नादान हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत
बस तुझे चाहा था,
तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगेन कोई सजा न कोई माफ़ी,
और हमसे जलने बालो के लिए,
हमारी सेल्फी ही है काफी।
Whatsapp लोगो को ऐसा platform देता हैं जहाँ लोग बहुत ही जल्दी व बिना किसी investment के अपने business का promotion करते हैं। जो लोग नया नया business start करते हैं , वह लोग अपने बिज़नेस के बारे में information अपने whatsapp status पर डालते हैं। लोग अपने businees के पोस्टर व advertisement magzines को अपने फेसबुक status पर लगाते हैं।
बहुत सी लड़कियां तो घर बैठे whatsapp status के जरिये अपना बिज़नेस चलाती हैं, ये लड़कियां अपने whatsapp status पर cosmetics की picture लगाती हैं और cosmetics को अपने contact के लोगो को बेचती हैं।producer और consumer के बीच intermediary का काम करके अपना commision कमाती हैं।
जो लोग नया नया कोई काम शुरू करते हैं और बहुत जल्द व बिना किसी invesment के अपने business को expand करना चाहता हैं। business से यहाँ तातपर्य केवल बड़े बड़े business ही नही अपितु बहुत छोटे scale के भी business आते हैं जो घर बैठे कोई भी लोग थोड़ी investment से शुरू कर सकते हैं।
Whatsapp status हमे उन लोगो से भी जोड़ता हैं जिनसे हमारी रोज बात नही होती जो केवल हमारे contact में हैं। whatsapp status के जरिये हमे उन लोगो की भी जानकारी मिलती हैं जिनसे बात नही होती उनके जीवन मे क्या चल रहा हैं ये सब चीज़ो की जानकारी हमे whatsapp status से मिलती हैं।
तो दोस्तों अब आपको whatsapp status about life, whatsapp status images, short status for whatsapp, funny, sad, love and attitude whatsapp status in hindi, whatsapp status shayari, quotes for whatsapp dp and more whatsapp status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Whatsapp Status In Hindi | 200+ Popular WhatsApp Status का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।