[TOP 249+] Yaad Status! Missing You Shayari, Yaadein Status Hindi


दोस्तों अगर आप याद स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Missing Status In Hindi, Yaad Status In Hindi 2 Line, Yaad Status In Hindi, Yaad Status 2022! share करने वाले हैं।

किसी की याद आना इस बात का संकेत देता है कि वह इंसान आपके दिल के बेहद करीब है लेकिन कई बार किसी की याद आने से इंसान हद से ज्यादा दु:खी हो जाता है और ऐसे ही समय में उनके द्वारा Yaad स्टेटस सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं।

Yaad Status

yaad shayari in hindi

वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया….|

मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है,
बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो…|

yaad shayari in hindi1

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…|

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है

yaad shayari in hindi2

जब जब गम का बादल छाया
तब तब तेरी यादों की बरसात हुयी
एक दफा फिर तुझसे ख़्वाबों में मुलाक़ात हुयी.|

याद में तेरे आँखें भरता हैं कोई….
सांस के साथ तुझे याद करता हैं कोई
मौत सच्ची हैं, एक रोज़ सबको आनी है
तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता हैं कोई.|

yaad shayari in hindi3

दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे
जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो.|.

Yaad Status In Hindi

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है…|

yaad shayari in hindi4

वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

yaad shayari in hindi5

तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।

yaad shayari in hindi6

बेशुमार यादें दी है तूने रखु कहाँ……,
दिल भर जाए तो आंखों से निकल जाती है।

बारिश की हर बूँद कुछ मीठी याद दिलाती है
तेरे साथ ना होने पर भी साथ होने का एहसास दिलाती है
लाखो दूरियाँ सही पर तेरी नज़दीकियों का एहसास दिलाती है
भीग जाऊ उन सिमटी यादों में, के अब हर बूँद मुझे तेरी याद दिलाती है

missing status in hindi

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया ..|

Yaad Status In Hindi 2 Line

आज फिर याद आ रही है तुम्हारी,
खुद को संभालें या अश्कों को.|

missing status in hindi1

दास्तान-ए-गम मेरी सुनके..,
आसमान भी रोया बारिश करके,
कोना तक दुपट्टे का तेरा ना भीगा
ए-बेवफा कभी हमे याद करके…|

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं.|

missing status in hindi2

missing status in hindi3

मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो..|

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है..|

missing status in hindi4

ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।

Missing Status In Hindi

प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,
वर्ना ये मत कहना,
छोड़ गये दिल में यादे बसा के।

missing status in hindi5

बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही,
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..|

तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह.|

missing status in hindi6

उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन,
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।

जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।

yaad shayari in hindi for girlfriend

जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम.|

मुझे अभी किसी ने याद किया क्या 
बहुत हिचकी आ रही है..|

yaad shayari in hindi for girlfriend1

बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन, ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता..|

जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने, याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं..|

yaad shayari in hindi for girlfriend2

मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।

अनजान थे हम अनजान ही रहने दो,
किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो,
क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा,
अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो।

yaad shayari in hindi for girlfriend3

याद महबूब की और शिद्दत गर्मी की,
देखते हैं हमें कौन.. बीमार करता है..|

भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी..|

yaad shayari in hindi for girlfriend4

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।

सोचता हूँ कि अपने सारे अरमान भेज दूँ,
दुआओं में अपनी तुम्हारा नाम भेज दूँ,
दिन खिला और दिल को तुम याद आये,
तो सोचा कि प्यारा सा सलाम भेज दूँ।

yaad shayari in hindi for girlfriend5

मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे..|

गमे-दुनिया ने हमें जब कभी नाशाद किया
ऐ गमे-दोस्त तुझे हमने बहुत याद किया..|

कहते हैं साथ रहने पर कब कैसे किसी से प्यार हो जाए ये कोई नहीं कह सकता! लेकिन कई बार साथ रहने पर जब इंसान किसी से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता तो उसके दूर जाने पर उसकी याद बहुत आती है। अक्सर ऐसा होता है की हम किसी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। पर वह हमें नहीं करता और जब हम उनकी जिंदगी से काफी दूर चले जाते हैं तो वह हमें बेहद Miss करने लगते हैं।

यह परिस्थिति खुद के साथ भी हो सकती है जब हमें कोई प्यार करें और हम उसे तवज्जो ना दें लेकिन वो शक्स जब हमारी जिंदगी से कभी दूर चले जाए तो हम उसे बहुत याद करते है। इंसान मिस कई कारणों से करता है पहला कारण यह है कि उसका किसी और चीज में मन ही नहीं लगता!

न चाहते हुए भी वह इंसान जो उसकी जिंदगी से दूर जा चुका है उसकी यादें उसे सताती रहती हैं। किसी काम को करने का, किसी चीज में मन बहलाने की कोशिश करने पर भी वह नहीं कर पाता। जिंदगी में खालीपन आ जाता है क्योंकि वह इंसान जो किसी से प्यार करता था किसी से बातें करता था जब उससे दूर चला जाए तो ऐसे में जिंदगी में उसे लगता है अब कुछ बचा ही नहीं है।

तो जब किसी को किसी की याद आने लगती है तो उसके जीवन में खालीपन बढ़ने लगता है। अब मुद्दा यह है कि किसी की याद को भुलाएं कैसे ? देखिए आपके माइंड में कब किसके बारे में ख्याल आ जाए? इसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते? लेकिन जरूर आप अपने दिमाग को यह समझा सकते हैं कि जिस इंसान को मैं याद कर रहा हूं उसे याद करने का कोई फायदा नहीं, वह मुझसे दूर जा चुका है।

आप किसी से प्रेम करते थे लेकिन उस लड़की की अब शादी हो चुकी है। तो ऐसे में चाहें आपको कितनी बार उसकी यादें आए, आपकी यादों से वह इंसान आपकी जिंदगी में नहीं आ सकता। आपको कुछ ऐसी चीजें भी करनी होंगी जिनसे आप उनकी यादों से बाहर जाएं। जैसे कि आप उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को ना देखे, आप यह ना चेक करें कि वह अब किससे बातें करती हैं क्या चीज पोस्ट करती हैं? उनके साथ आपने जिस जगह समय बिताया था उस जगह जाना छोड़ दें! क्योंकि वहां जाने से वह यादें आपके चारों ओर रहेंगी और फिर आप दुखी होंगे।

जिंदगी की नई शुरुआत करें! हमारे जीवन में लोग न तो हमारी मर्जी से आते हैं और नहीं हमारी मर्जी से जाते हैं तो यह आप को समझना होगा।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Upset Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Feeling Upset Status In Hindi, Mind Upset Status In Hindi, Upset Status In Hindi, Sad Status, Upset Status 2022! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको [TOP 249+] Yaad Status! Missing You Shayari, Yaadein Status Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here