दोस्तों अगर आप यादव स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Ahir Status In Hindi, Yadav Status Photo, Yadav Status In Hindi, Yadav Attitude Status! share करने वाले हैं।
यादव का प्यार और उसके जैसा यार हर किसी के नसीब में नहीं होता अगर आप एक यदुवंशी हैं तो संभव है आपने आज तक कई ऐसे ही यादव एटीट्यूड स्टेटस पढ़े होंगे।
हम आपके साथ इस लेख में Yadav के royal attitude status साझा कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी यादव के रॉयल एटीट्यूड से परिचित हो जाएंगे।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Yadav Status
हम यादव भी शरीफ बनकर जीना चाहते है,
पर शराफत से अपना 36 का आकडा है..!!
Yadav वो हस्ती है
जिसकी Hobby सिर्फ मौज मस्ती हैं।
यादव की ताक़त से पूरा ब्रहमांड डोलता है,
ये हम नहीं, हमारा इतिहास बोलता है !!
जय यदुवंशी
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही #यादव की औलाद हूँ !!
अपनी बात पै बहस ना करी । तो के फ़ायदा । . .
#यादव कौम मै पैदा होकर ऐश ना करी । तो के फायदा ।।
जय #यदुवंशी
लोग प्यार में पागल स,
ओर हम यादव दोस्ती में..!!
Yadav Attitude Status
तेरी अकड मेरे परों की धूल,
Yadav हूँ बेटा ये मत भूल…!!
यादव कन्हैया के दीवाने हैं, तान के सीना चलते हैं
ये द्वारकाधीश का जंगल हैं, यहाँ शेर मुरलीधर के पलते हैं।
हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले ,
जो अपने दम पर छा जाए वो #यादव हम हैं !!
#Jai Yadav #jai Madhav
पैसों का घमंड नही है,
Yadav होने का घमंड है..!!
जहाँ Matter बड़े होते है
वहाँ यादव खड़े होते है!
यादव से जलने वाले, जल जल के काले हो गए
उनकी बहन हमारी फैन और वो हमारे साले हो गए!
#यादव
हमारी #औकात का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं ….!
#दुश्मन के #शोर से पता चलता है.|#यादव
Yadav Status In Hindi
जिस उम्र में तन्ने घास काटी है,
उस उम्र में यादव ने जेल काटी है..!!
जब यादव नाम की राग लागे,
तो पानी में भी आग लागे हैं.|
यादव का इतिहास मिटाना नामुमकिन है..
क्यूंकि यह कलम से नहीं..
बल्कि तलवारों से लिखा गया है !!
हम #यादव भी #शरीफ बनकर #जीना चाहते है,
पर..#शराफत से अपना का #आकडा है,,
#बाहुबली_यादव
मान लिया तेरा टैम कीमती है,
पर यो यादव भी बार बार नहीं मिल्या करता..!!
अंदाज़ कुछ अलग है हम अहीरों का
सबको Attitude रखने का शौक है,
और हमको Attitude तोड़ने का
मैं लोफ्फ्रो में आता हूँ,
तू Sweet Attitude वाली,
मैं बिगड़ा यादव कहलाता हूँ !!
Yadav खुद नहीं सोचता
दूसरो को मजबूर करता है
सोचने के लिए.|
Yadav Status Photo
हमारी पर्सनैलिटी ही कुछ ऐसी है कि…!
लोग हमें देख के एक ही Word कहते हैं
“अरे यादव जी आप”….।।
यादव जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!
यादव हु यादव ही रहुँगा, Hello – Hey नहीं,
सीधा राम-राम ही कहुँगा..!!
Yadav की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है.|
श्री किशन जी के वंशज हैं, हम यदुवंशी कहलावें
यादव ने इस दुनिया में शेर कहकर बुलावें ।।
सोने के जेवर और यादव के तेवर,
लोगो को अक्सर बहुत महंगे पढ़ते है..!!
तेरा यो Ego तो दो दिन की कहाणी सै
अर महारा Attitude तो
बचपन त खानदानी सै.|
अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करे,
यादव के बालक तो सीधा ग़दर मचाया करे !!
Ahir Status
जब तक हमारे सर पर #ऊपर_वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर #बन्दे में #यादव नाम की दहशत रहेगी !
यादव कोई छुई-मुई का पेड़ नहीं जो छूने से मुरझा जाए,
और ऐसे यादव नहीं जो तुम जैसे कुत्तों से डर जाए..!!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी यादव से उलझेगा,
बस सीधा तबाह होगा
गिदर की तरह झुंड में हमला छोड़ दे,
अगर औकात है तो यादव से आमने सामने लड़ के बता !!
न धन देना, न दौलत देना, ए मुरलीधर वचन देना,
अगर अगला जन्म भी दे तो, यादव कुल में देना..!!
Ahir Status In Hindi
अहीर नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का.|
राज तो यादव का हर जगह पे है..
पसंद करने वालो के दिल में और
नापसंद करने वालो के दिमाग में !!
यादव नाम ही #काफी है,
तेरी #सरकार में #खौफ के लिए,
#यादव खुद आ गए तो #आतंक मच जायगा ।।
धमकियाँ तो डरपोक लोग देते है,
हम तो यादव है सीधा धमाका करके दहशत फैलाते हैं..!!
जिन कामा पै सरकारी बैन है
अहीर उन कामा का फैन है ।।
Yadav के Status मैं जोर है,
इसलिए तो सारी दुनिया में यादवो का शोर है..!!
एक बार की बात है गांव में एक यादव जी थे, उन्हें कुर्ता पजामा पहनने के साथ बड़ी-बड़ी रौबदार मूंछ रखने का बड़ा शौक था! उसने एक दिन घोड़े पर लंबी सवारी करने की ठानी और वह अपने घोड़े पर सवार होकर निकल पड़ा। रास्ते पर पहुंचते-पहुंचते धूप काफी हो गई थी, और अभी भी लंबी दूरी तय करनी थी तो पास में उसे एक होटल मिला और वह वहीं होटल पर रुक गया।
उसने अपना घोड़ा सामने पेड़ पर बाधा और चाय का ऑर्डर दे दिया। चूंकि होटल में यात्रियों की बढ़ी भीड़, खाना खाने चाय पीने के लिए लगी होती थी। तो किसी ने इस मौके का फायदा उठा कर चुपचाप घोड़ा खोल लिया और उसे दूर कहीं बांध दिया। इधर यादव ने अपनी चाय खत्म की, और जैसे ही वह कुर्सी से उठकर होटल के बाहर आया तो उसने देखा उसका घोड़ा वहां से गायब था। गुस्से में यादव जोर से चिल्लाने लगा और कहने लगा जिस किसी ने भी मेरा घोड़ा चुराने की हिम्मत की है तुरंत घोड़ा वहीं बांध दे जहां से लेकर गया है!
मैं एक और चाय पीने जा रहा हूं अगर इस चाय के पीने तक बाहर मुझे मेरा घोड़ा नहीं मिला तो मैं इस होटल का भी वही हाल करूंगा जो मेरा घोड़ा चुराने पर मैंने दिल्ली में किया था। बस फिर क्या था यादव एक और चाय की चुस्की लेने होटल में बैठ गया और यादव की इस धमकी को सुनकर जिस व्यक्ति ने उस घोड़े को हथियाने की कोशिश की थी उसने चुपचाप घोड़ा वहीं बांध दिया। करीब 5 मिनट बाद यादव होटल से बाहर आता है तो वह देखता है उसका घोड़ा वहां खड़ा हुआ है तो घोड़े के पास जाकर उसे सहलाता है और फिर घोड़े पर निकलने के लिए चढ़ जाता है।
इतने में होटल का मालिक जिसे वह घोड़ा पसंद आ गया, जिसने उसे चुरानी कोशिश की थी वह कहता है कि अरे यादव साहब यह तो बता दो कि तुम ने दिल्ली में उस होटल का किया क्या था?
सुनकर यादव जी कहते हैं करना क्या था?
घोड़ा नहीं मिला तो मैं पैदल ही घर को चले आया। होटल के सभी यात्री यादव की इस बात को सुन कर चौंक गए और यादव अपनी यात्रा के लिए आगे निकल पड़ा। दोस्तों इस तरह एक रॉयल एटीट्यूड के कारण यादव ने अपना घोड़ा पाया। अब हम आपके साथ इस लेख में यादव जाति से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे। यदुवंशी, क्षत्रियों को मूलतः अहीर कहा जाता है अहीर भारत में निवास करने वाले एक समुदाय हैं जिस समुदाय के अधिकतर लोगों को यादव नाम से जाना जाता है अहीर भी यदुवंशी क्षत्रिय होते हैं।
भारत की आबादी में यादवों की बड़ी संख्या है और न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल श्रीलंका जैसे भारत के पड़ोसी देशों में यादव जाति पाई जाती है। यादवों को भगवान कृष्ण तथा भगवान विष्णु का उपासक माना जाता है। क्योंकि भगवान कृष्ण का सम्बन्ध यदुवंश से है तो कई लोगों लोगों के मन में प्रश्न होता है कि भगवान कृष्ण यादव थे? तो इस संबंध में लोगों के विभिन्न मत हैं कई लोगों का मानना है कि कृष्ण यदुवंशी क्षत्रिय थे। कहा जाता है कि राजा ययाति के 2 पुत्र थे उनका नाम यदु और कुरु था। कुरु वंश से भीष्म जैसे योद्धा पैदा हुए नहीं कुरुवंशी कहलाए वहीं यदु के पुत्रों को यादव नाम से संबोधित किया।
यदु के पिता राजा ययाति ने अपने पुत्र से जवानी मांगी थी और उनके पुत्र ने इंकार कर दिया था। जिस वजह से राजा ने ययाति यदुवंशियों को श्राप देकर कहा कि तुम्हारे5 राज्य में किसी को राजपद नहीं प्राप्त होगा और राजा ययाति ने कुरु को राजपथ दे दिया। इसी श्राप के कारण माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने जो यदुवंशी थे, उन्होंने एक राजा के समान ही जीवन बिताया पर कभी भी वे एक राजा नहीं बन पाए। हालांकि यदुवंशी राजा बनने के पूरी तरह काबिल थे परंतु राजा की गद्दी में नहीं बैठ पाए
और कहा जाता है कि इस हिसाब से कौरव और कृष्ण एक ही वंश के थे। जिन्हें चंद्रवंशी कहां गया और भगवान श्री राम सूर्य वंश के थे इसलिए उन्हें सूर्यवंशी कहा जाता था। हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र दो प्रमुख वंश, चंद्रवंश और सूर्यवंश माने गए हैं। पर ऐसा नहीं है कि इनका अस्तित्व आज समाप्त हो चुका है आज भी चंद्रवंशी और सूर्यवंशी हैं। चंद्रवंशी खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं वही सूर्यवंशी और रघुवंशी खुद को प्रभु श्री राम का वंशज कहलाते हैं।
भारत के इतिहास में यादवों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। क्षत्रिय होने के नाते मुगलों से लड़ाई कर अनेक युद्ध में यादवों ने जीत हासिल की। यादव अपनी एकता वीरता और साहस के लिए जाने जाते हैं। दुश्मनों से युद्ध में मुकाबला करने असहाय लोगों की सहायता करने के लिए एक यादव को जाना जाता है। यादव होने के नाते सदैव आपका एक कर्तव्य बनता है कि आप अच्छे कर्म कर यादव समाज, यादव वंश की गरिमा को बनाए रखें।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Yadav Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Ahir Status In Hindi, Yadav Status Photo, Yadav Status In Hindi, Yadav Attitude Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 250+ TOP Yadav Status! Yadav/Ahir Attitude Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।